Close

अन्तरा शब्दशक्ति आयोजन तृतीय सत्र- विमोचन एवं सम्मान

अन्तरा शब्दशक्ति आयोजन तृतीय सत्र- विमोचन एवं सम्मान (2 जून 2019 सुबह 11:30 से 2:30 तक)
आ. दिनेश देहाती के संचालन में आ. प्रदीप जायसवाल (केबिनेट मंत्री) आ. योगेंद्र निर्मल (भूतपूर्व विधायक), आ. नंदकिशोर जी सुराना (अध्यक्ष-जैन श्वेताम्बर श्री संघ वारासिवनी), आ. सोहन वैद्य (वरिष्ठ संपादक एवं पत्रकार), डॉ. भारती सुराना (संरक्षक- अन्तरा शब्दशक्ति संस्था), डॉ रामकुमार वर्मा(वरिष्ठ नागरिक), आ. विनोद कोचर(वरिष्ठ नागरिक), आ. ज्ञानचंद जी बाफना (वरिष्ठ साहित्यकार की उपस्थिति में 70 पुस्तकों का विमोचन एवं 70 अन्तरा शब्दशक्ति साहित्यकार स्वाभिमान सम्मान। अन्तरा शब्दशक्ति 11 गौरव सम्मान। अन्तरा शब्दशक्ति डॉ भारती वर्मा बौड़ाई को अन्तरा शब्दशक्ति भूषण सम्मान। 7 अन्तरा सहयोगी सम्मान के भव्यतम रूप में सानंद सम्पन्न हुआ। केबीनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित सभी अतिथियों में शुभकामना वक्तव्य दिया। उत्तम भोजन एवं आवास सुविधाओं के साथ अभूतपूर्व प्रेमपूर्ण वातावरण में अन्तरा शब्दशक्ति का आयोजन, आयोजक प्रीति-समकित सुराना द्वारा आयोजित, संयोजित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साहित्यकारों और पारिवारिक मित्रों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों सहित लगभग 300 लोगों की उपस्थिति रही।
डॉ प्रीति सुराना ने अन्तरा-शब्दशक्ति के तीनों सत्रों में स्वागत भाषण में अन्तरा शब्दशक्ति की सम्पूर्ण गतिविधियों एवं संस्था के पंजीकरण की जानकारी दी। प्रीति-समकित सुराना ने मानवीय स्वभाव या परिस्थितिजन्य कमियों या त्रुटियों के लिए क्षमायाचना एवं सभी को विशिष्ट आयोजन में पधारने हेतु आभार व्यक्त किया।

[post_gallery]

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *