A Short Description

Dr. Priti Surana
नाम – प्रीति सुराना
जन्मतिथि – 22 /01 /1976
जन्मस्थान- दुर्ग (छ.ग.)
वर्तमान निवास स्थान- वारासिवनी (मप्र)
पिता का नाम- श्री गुलाबचंद देशलहरा
माता का नाम- श्रीमती लीला देशलहरा
पति का नाम- श्री समकित सुराना
बच्चों का नाम- तन्मय, जयति, जैनम
शिक्षा – बी.कॉम.,
एम. ए. (समाज शास्त्र),
डी.ए. टी (एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट) ,
एम. ए. (हिन्दी)
पी.एच.डी. (समाज शास्त्र)

Samkit Surana

PritiSamkit Surana

Published Books

Achievements
Facebook Updates
["error","The access token could not be decrypted"]
Instagram Updates
This error message is only visible to WordPress admins
This endpoint has been retired
This endpoint has been retired
Twitter Updates
Blog
Most Popular Events

अन्तरा शब्दशक्ति आयोजन तृतीय सत्र- विमोचन एवं सम्मान
अन्तरा शब्दशक्ति आयोजन तृतीय सत्र- विमोचन एवं सम्मान आ. दिनेश देहाती के संचालन में आ. प्रदीप जायसवाल (केबिनेट मंत्री) आ. योगेंद्र निर्मल (भूतपूर्व विधायक), आ. नंदकिशोर जी सुराना (अध्यक्ष-जैन श्वेताम्बर श्री संघ वारासिवनी), आ. सोहन वैद्य (वरिष्ठ संपादक एवं पत्रकार), डॉ. भारती सुराना (संरक्षक- अन्तरा शब्दशक्ति संस्था), डॉ रामकुमार वर्मा(वरिष्ठ नागरिक), आ. विनोद कोचर(वरिष्ठ नागरिक), आ. ज्ञानचंद जी बाफना (वरिष्ठ साहित्यकार की उपस्थिति में 70 पुस्तकों का विमोचन एवं 70 अन्तरा शब्दशक्ति साहित्यकार स्वाभिमान सम्मान।

विशेष अतिथी के रूप में आमंत्रित (शब्द सुगंध परिवार)
स्व. विश्वनाथ राय बहुद्देशीय संस्था शब्द सुगंध द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्यसुधा की बौछारों ने श्रोताओं को इस तपती गर्मी में खूब राहत दी। भोपाल, जबलपुर, वारासिवनी, बाबई और नागपुर से कवियों को भारी सराहना मिली। शब्द श्री शीर्षक साहित्य परिषद के सह संयोजन में मोर भवन में आयोजित इस कवि सम्मेलन में दीपक शुक्ला ‘दनादन’(भोपाल), ओज कवि भरत सिंह रावत(भोपाल), कीर्ति वर्मा (बाबई, म.प्र.), विनय चौधरी (भोपाल) , शरद सुनेरी(नागपुर), शब्द सुगंध की अध्यक्ष और कवियित्री वसुंधरा राय ने काव्यपाठ किया।

अंतरा शब्दशक्ति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह 05/01/2019
अन्तरा शब्दशक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिसमें 5/01/2019 को एन डी तिवारी भवन दिल्ली में एक साथ 92 किताबों का विमोचन एवं रचनाकारों का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. वेदप्रताप वैदिक, आ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, आ. अतुल प्रभाकर, आ. उर्मिला माधव, डॉ. अर्पण जैन अविचल की उपस्थिति में तथा अन्तरा-शब्दशक्ति की संस्थापिका डॉ. प्रीति सुराना व सह संस्थापक समकित सुराना के संयोजन में हुआ।
“Antrashabdshakti” Collection of multiple writers
For more details visit to antrashabdshakti.com